Online लॉटरी सिस्टम शुरू करने पर महाराष्ट्र सरकार कर रही है विचार

महाराष्ट्र सरकार अधिक राजस्व कमाने के लिए पेपर लॉटरी की जगह ऑनलाइन लॉटरी शुरू करने पर विचार कर रही है और इसके लिए एक प्रस्ताव भी उसने तैयार कर लिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव (योजना) विजय कुमार गौतम ने बताया कि राज्य सरकार केरल के लॉटरी मॉडल का अध्ययन कर रही है क्योंकि केरल सरकार इससे बड़ा राजस्व कमाती है. उन्होंने बताया, “ मौजूदा समय में महाराष्ट्र सरकार पेपर लॉटरी सिस्टम चलाती है. ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम की शुरुआत करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसे इस साल अप्रैल से शुरू हो जाना चाहिए.” 

Online लॉटरी सिस्टम शुरू करने पर महाराष्ट्र सरकार कर रही है विचार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की बच्चों और बुजुर्गों के लिए पासपोर्ट सेवा में राहत की बड़ी घोषणा

वित्त विभाग के अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य को लॉटरी से सिर्फ 132 करोड़ रुपये हासिल होते हैं, जिनमें से 125 करोड़ रुपये अन्य राज्यों के लॉटरी से वसूल किए गए कर से मिलता है. उन्होंने बताया कि इस तरह महाराष्ट्र राज्य स्वामित्व वाली लॉटरी से सिर्फ सात करोड़ हासिल करता है. इसकी तुलना में केरल जैसा एक छोटा सा राज्य सालाना लॉटरी से 1,300 करोड़ रुपये हासिल करता है. अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन लॉटरी को लोकप्रियता भी हासिल हो रही है.

Back to top button