
देश के कई इलाकों में अभी भी मॉनसून का असर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश का ये दौर 26 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 23 अगस्त तक भारी बारिश और उसके बाद बारिश के कम होने की संभावना है। जबकि उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। यही नहीं सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते 26 अगस्त तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते 26 अगस्त तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक 26 अगस्त तक देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि 24 अगस्त से पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम के पहाड़ी क्षेत्र, सिक्किम और बिहार में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 24-26 अगस्त के बीच पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होगी, जबकि 25 अगस्त को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त से उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी जो सोमवार तक जारी रहेगी उसके बाद बारिश कम होने की संभावना है। लेकिन पश्चिम राजस्थान में बारिश की संभावना नहीं है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी जो 26 अगस्त तक जारी रहेगी।