प्रेमी युगल से नहीं हुआ सब्र भीड में ही बनाने लगे संबंध, और फिर लोगों ने भी दिया उनका कुछ इस तरह साथ..

कई बार प्रेमी युगल सार्वजनिक जगहों पर भी अपनी सारी हदें पार कर जाते हैं। ऎसी ही एक घटना ओहियो के एक सिटी सेन्टर में देखने को मिली। यहां व्यस्त रहने वाले सिटी सेन्टर में एक जोडा सबके सामने ही शारीरिक संबंध बनाने लग गया।

वहां उपस्थित लोग जोडे को इस तरह का काम सबके सामने करते हुए शर्मिन्दा हो गए। यह घटना डबलिन के ओ कॉनेल स्ट्रीट में घटित हुई। एक व्यक्ति जो उस समय वहां उपस्थित था उसने इस घटना का वर्णन एक रेडियो स्टेशन पर किया। 

पत्नी के नपुंसक कहने पर पति ने दूसरी महिला संग पोर्न वीडियो बना भेजा ससुर को

शो के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ओ कॉनेल ब्रिज के पास दिन के उजाले में एक कपल को अंतरंग स्थित में देखकर नौ पर्यटक असमंजस की स्थिति में आ गए। पर्यटक शर्मसार हो गए वे तय नहीं कर पा रहे थे कि इसे देखकर हंसे या चिल्लाएं। अंतरंग संबंध बनाने में मशगूल इस जोडे को किसी की फिक्र नहीं थी। वे अपने काम में व्यस्त थे जबकि वहां दर्जनों लोग इनकी हरकत से शर्मसार हो रहे थे।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button