सऊदी अरब: शाही महल के पास दिखें ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

सऊदी अरब के शाही महल के पास दिखे एक ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। शनिवार रात को हुई घटना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों का कहना था कि राजनीतिक विरोधियों ने यह साजिश रची थी तो कुछ ईरान की तरफ से होने वाले ड्रोन के हमलों से इसे जोड़ रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह शौकिया ड्रोन था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने से मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि शनिवार शाम 7.30 बजे महल के पास गोलीबारी देखी गई जो 30 सेकंड तक जारी रही। सुरक्षा बलों का कहना है कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। किंग सलमान डाइरिया स्थित फार्म पर थे।

चीन में 22 तो भारत में इतने करोड़ लोगों के पास नहीं है बैंक अकाउंट

गौरतलब है कि सऊदी अरब में पिछले कुछ अर्से में राजनीतिक उठापटक काफी ज्यादा हुई। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने देश में कई सुधार शुरू कराए तो विरोधियों को जेल भेजने से भी गुरेज नहीं किया। उन्होंने अपने चचेरे भाई को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

उधर, सुरक्षाबलों ने बताया कि ड्रोन को लेकर कानून बनाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल सभी को कहा गया है कि शौक के तौर पर ड्रोन उड़ाना है तो पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी।

Back to top button