
नई दिल्ली. एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन जा रहे एक विमान से बुधवार को पक्षी के टकराने से विमान का अगला हिस्सा (नोज) और रडोम सिस्टम क्षतिग्र्र्र्रस्त हो गये. जिसके बाद यात्रा को रद्द कर दिया गया.
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एमआई-171 में कुल 230 यात्री सवार हुए थे. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रही थी.
लेकिन बीच में ही विमान से पक्षी टकरा गई. हालाँकि, विमान को स्थानीय समयानुसार 10.40 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
एयर लाइन के मुताबिक पक्षी के टकराने से विमान के आगे के हिस्से और रडार एंटीना को क्षति पहुंची है.