लॉकडाउन-4 हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूल में 18 से 31 मई तक छुट्टियां घोषित की गई

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूल लॉकडाउन-3 खत्म होने के बाद भी बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को स्कूलों में 18 से 31 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

इस संबंध में निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। 

शैक्षणिक सत्र के दिवस पूरे करने के लिए आने वाले महीनों में मानसून और त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की जाएगी। वहीं, हिमाचल के सभी डिग्री कॉलेजों ने 18 मई से 10 जून तक अवकाश रहेगा।

कोरोना वायरस के चलते कॉलेजों में 25 मई से प्रस्तावित छुट्टियों को सरकार ने इस साल 18 मई से देने के आदेश जारी किए हैं। 

हिमाचल में स्कूल कब खुलेंगे, फिलहाल इसको लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। 

Back to top button