LIVE IND vs AUS T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 162 रन का लक्ष्य, जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

एकदिवसीय श्रृंखला में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैनबरा में जारी तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया ने शिखर धवन के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया है।

रवींद्र जडेजा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आज किया। विपरित हालातों में 23 गेंदों में 44 रन बनाए। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/7 रवींद्र जडेजा (44)

19वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का उड़ाया। हेजलवुड के ओवर से 23 रन आए। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 150/6 रवींद्र जडेजा (34) और वाशिंगटन सुंदर (6)

केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या के बड़े विकेट लिए। करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इस ओवर से 12 रन आए। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/6 रवींद्र जडेजा (12) और वाशिंगटन सुंदर (6)

हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट। ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जमा चुके पांड्या पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर लपके गए। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/6 रवींद्र जडेजा (6) और वाशिंगटन सुंदर (7)

हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट। ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जमा चुके पांड्या पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर लपके गए। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/6 रवींद्र जडेजा (6) और वाशिंगटन सुंदर (7)

हेजलवुड के ओवर से सात रन। अब सिर्फ 24 गेंदों का ही खेल बचा। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/5 हार्दिक पांड्या (7) और रवींद्र जडेजा (6)

तीसरे वन-डे जैसी पारी की उम्मीद। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/5 हार्दिक पांड्या (3) और रवींद्र जडेजा (3)

लगातार तीन ओवर में तीन विकेट गिरेे। मोजेस हेनरिक्स ने भारत को दूसरा झटका दिया। 40 गेंदों में 51 रन बनाकर केएल राहुल की अच्छी पारी का अंत। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/5 हार्दिक पांड्या (1) और रवींद्र जडेजा (1)

अब सात ओवर का खेल शेष है। फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या अपने दोस्त केएल राहुल के साथ मिलकर स्कोर 170+ पहुंचाना चाहेंगे।

 

मौके को मनीष पांडेय भुना नहीं पाए। एडम जंपा की गेंद पर जोश हेजलवुड ने एक अच्छा लो कैच लपका। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91/4 केएल राहुल (51) और हार्दिक पांड्या (1)

 

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/3 केएल राहुल (50) और मनीष पांडेय (2)

भारत का तीसरा विकेट गिरा। कवर के ऊपर से मारने की फिराक में संजू सैमसन आउट। मोजेस हेनरिक्स को विकेट मिला। नए बल्लेबाज मनीष पांडेय हैं, जिन्हें वन-डे सीरीज में मौका नहीं मिला था। आज श्रेयस अय्यर के स्थान पर खेल रहे हैं।

नए बल्लेबाज संजू सैमसन ने स्वैपसन की पहली ही गेंद पर छक्का मारा तो पांचवीं पर पूरी तरह सेट हो चुके राहुल ने चौका लगाया। ओवर से 12 नर आए। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/2 केएल राहुल (45) और संजू सैमसन (11)

अब दोनों ओर से स्पिन आक्रमण। जंपा के ओवर से बिना किसी बाउंड्री के चार रन आए। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/2 केएल राहुल (40) और संजू सैमसन (4)

भारत का सबसे बड़ा विकेट गिरा। अपना पहला ओवर फेंक रहे युवा लेग स्पिनर मिचेल स्वैप्सन ने अपनी ही गेंद में आसान सा कैच लपका। ओवर में विकेट के साथ नौ रन। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/1 केएल राहुल (38) और संजू सैमसन (1)

पांचवें ओवर में फिंच ने कलाई स्पिनर एडम जंपा को गेंद थमाई, लेकिन पहली ही गेंद में केएल राहुल ने चौके से स्वागत किया। ओवर से कुल 9 रन। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1 केएल राहुल (20) और विराट कोहली (7)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लिए।

 

 

 

 

 

 

Back to top button