LIVE BMC Election Results: मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में शिवसेना को बढ़ोतरी

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों की मतगणना शुरू हो गयी है। सियासी पंडितों की नजर खास तौर पर देश की सबसे अमीर नगरपालिका बृहन्न मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के नतीजों पर होगी। शिवसेना और बीजेपी ने ये चुनाव अलग-अलग लड़ा है, ऐसे में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं।LIVE BMC Election Results: मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में शिवसेना को बढ़ोतरी

  • मुंबई में भाजपा-शिवसेना में कड़ी टक्कर, फिलहाल 37 वॉर्डों में शिवसेना, 25 में भाजपा आगे, कांग्रेस भी 06 सीटों पर आगे। एनसीपी दो और मनसे 03 सीटों पर आगे।
  • पुणे निकाय चुनाव में भाजपा 22 सीटों, कांग्रेस 03 और एनसीपी 10 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब।
  • अमरावती निकाय चुनाव की 59 सीटों में भाजपा उम्मीदवार रीना पटोले निर्विरोध जीतीं, फिलहाल भाजपा 04 सीटों पर आगे।
  • अकोला की 73 सीटों पर भाजपा 07, एनसीपी 01 सीट पर आगे।
  • आपको बता दें कि बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं जिनमें से 75 पर फिलहाल शिवसेना का कब्जा है।
  • 52 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे और 31 सीटों के साथ भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी है।
  • वहीं राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पास 28 सीटें हैं। नतीजे घोषित होने से पहले भाजपा और शिवसेना दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।
  • बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरुरत होती है। वहीं भाजपा का दावा है कि पार्टी इन चुनावों में नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button