LIVE: राहुल ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- रामलीला में मोदी का मास्क पहनेंगे राम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की कमान संभाल चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को राहुल गांधी उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंच गए हैं. राहुल गांधी यहां एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. रैली में राहुल ने कहा कि तिरंगे के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. तिरंगे के लिए जवान गोली खाते हैं.
आडवाणी की आखिरी इच्छा सुन पाकिस्तान रोएगा खून के आंसू!
सपा में भगदड़, बीजेपी में शामिल कई विधायक, ये MLA भी छोड़ेंगे पार्टी!
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया. नागपुर में आरएसएस के दफ्तर पर तिरंगा नहीं था. राहुल ने कहा कि मैं 7-8 महीने से शोध कर रहा हूं. यहां तक की गूगल भी किया कि हमारी पार्टी क्या है, जिसे बीजेपी और आरएसएस खत्म करना चाहते हैं. हाथ का निशान हर धर्म में दिखाई देता है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महिलाों से कहा कि डरो मत. सेना, किसान और मजदूर से हम कहते हैं कि डरो मत, समस्या के आगे खड़े रहो.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जो मोदी सरकार हमारे देश के साथ कर रही है, क्या वो एक स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है? आरबीआई, जो देश की वित्तीय आत्मा है, उसे एक मिनट में मारा दिया गया. वहीं खादी विवाद पर राहुल ने कहा कि मोदीजी खादी के प्रतिनिधि बन गए है. एक मंत्री कहते हैं कि मोदी गांधीजी सके बड़े ब्रांड हैं. अब रामलीला में मोदी का मास्क पहनेंगे भगवान राम. अब हर जगह मोदी ही दिखेंगे.
राहुल ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर पर गांधीजी के जगह मोदीजी की तस्वीर लगाई गई. जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोली खाई, उसकी तस्वीर हटा दी गई. चरखा गरीबों का खून-पसीना है. एक तरफ मोदीजी इसके साथ फोटो लेते हैं, दूसरी तरफ दिन में 50 उद्योगपतियों से घिरे रहते हैं. नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं, पर गरीबों के बीच नहीं जाते. इसके साथ ही राहुल ने लोगों को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया और कहा है कि देखिए मैं फटा कुर्ता भी पहनता हूं.
‘उत्तराखंड रहे खुशहाल, रावत पूरे पांच साल’ का स्लोगन भी जारी किया गया है. इस विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का यह दूसरा जनसभा संबोधन है, जिसके चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहें हैं.