कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में पीएम मोदी द्वारा 112 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा का अनावरण

कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में पीएम मोदी द्वारा 112 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा का अनावरण कोयंबटूर (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाशिवरात्रि के अवसर पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में भगवान शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर भगवाश शिव की इस विशाल प्रतिमा का डिजाइन करनेवाले सद्गुरू जग्गी वासुदेव भी प्रधानमंत्री के साथ है। वहां पर देशभर से लाखों की तादाद में लोग जुटे हुए हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ईशा योग केन्द्र में मिलिट्री हैलीकॉप्टर से पहुंचे। वहां पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी और राज्यपाल विद्यासागर राव मौजूद थे। 

गोंडा रैलीः मोदी ने अखिलेश और राहुल पर किए तीखे वार

ईशा फाउंडेशन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक विश्व की इस सबसे विशाल प्रतिमा की प्रतिष्ठा मानवता को आदियोगी शिव के अनुपम योगदान के सम्मान में की गई है।

पत्थर की जगह स्टील के टुकड़े जोड़कर देसी तकनीक से इसे तैयार किया गया है। नंदी की प्रतिमा को भी तिल के बीज, हल्दी, भस्म और रेत-मिट्टी भरकर बनाया गया है। कोयंबटूर में महाशिवरात्रि महोत्सव शाम 6 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी दुनिया भर में महायोग यज्ञ की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम का मकसद आने वाले साल में 10 लाख लोग योग के एक सरल तरीके को कम से कम 100 लोगों को सिखाएं। अगली महाशिवरात्रि तक कम से कम 10 करोड़ लोगों तक इसे पहुंचाएं।

गोवा के मुख्यमंत्री की प्राइवेट तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोयंबतूर यात्रा के मद्देनजर शहर और इसके आसपास पांच-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तमिलनाडु-केरल की सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मानवाधिकार संगठनों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, किसानों एवं जनजातीय संस्थाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन की योजनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।

अमर सिंह के इस बयान से सपा नेताओं में मची खलबली

इन संस्थाओं का आरोप है कि आदियोगी की आवक्ष प्रतिमा अतिक्रमित जमीन पर स्थापित की गई है और मोदी की यात्रा से इस जमीन का नियमितीकरण हो जाएगा। चेन्नई में माकपा और भाकपा ने प्रतिमा स्थापित करने में कथित तौर पर हुए कई कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button