अमर सिंह के इस बयान से सपा नेताओं में मची खलबली

समाजवादी पार्टी से निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आज वाराणसी में सपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं के आतंकवादियों के साथ संबंध हैं। उन्होंने पीएम मोदी को भगवान कृष्‍ण बताया ।अमर सिंह ने आज वाराणसी  

महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि आजम खां का खास आदमी अजमत, मुनव्वर सलीम के घर से पकड़ा गया था। अजमत नाम का जासूस आज तिहाड़ जेल में बंद है।  

एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।  अजमत की धरपकड़ पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी शाहिद के कहने पर एनआईए ने किया था। 

कहा ‌क‌ि राजेंद्र चौधरी जैसे लोग जो अमित शाह और पीएम मोदी को आतंकवादी बताते हैं वे खुद आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं।  देशभर में विस्‍फोट करने वाले आतंकवादी मुंबई में अबु आसिम के घर पर पनाह लेते हैं।  

इकबाल मिर्ची और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों के मुंबई से भागने की व्यवस्‍था अबु आसिम ने किया था।  राजेंद्र चौधरी अपने पार्टी के इन नेताओं के बारे में क्या कहेंगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button