ईयरफ़ोन लगाकर गाना सुनने वाले, खबर पढ़ते ही भूल जाएगे ईयरफ़ोन लगाना

ईयरफ़ोन लगाना एक फैशन सा बन गया है. कुछ लोग ऐसे होते है जो ईयरफ़ोन हमेशा अपने साथ रखते है. जब भी उन्हें अपना टाइमपास करना होता है ईयरफ़ोन में तेज आवाज में गाने सुनकर ही करते है. आपको बता दे कि हर समय ईयरफ़ोन का प्रयोग आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.ईयरफ़ोन

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते है कि तेज वॉल्यूम में गाने सुनने से आपको किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

  • ज़्यादा देर तक तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से आपको कम सुनाई देने की परेशानी हो सकती है. जब भी व्यक्ति ज्यादा समय तक अपने कानों में ईयरफ़ोन लगाये रखता है तो   कान झनझनाने लगता है, जिससे आगे चलकर बहरेपन और सुनने में तकलीफ हो सकती है.
  • आपको बता दे कि उंची आवाज में गाने सुनने से आपको दिल की बीमारी भी हो सकती है. तेज ध्वनि में गाने सुनने से दिल की धड़कन नार्मल स्पीड से तेज़ चलने लगती है. इसकी वजह से हृदय रोजमर्रा की जिंदगी में धीमी गति से चलने लगता है. जिसके कारण हृदय रोग उत्पन्न होते है.

    इसे भी पढ़े: यकीनन आज तक अपने कभी नहीं सुना होगा बीयर पीने से होते है ये अद्भुत फायदे, जानकर चौंक जायेंगे आप

  • दुसरे के कान में लगा हुआ ईयरफ़ोन इस्तमाल करने से कान में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जब भी किसी ओर के ईयरफ़ोन प्रयोग में लें तो पहले उन्हें सेनेटाईज़र से साफ़ कर लें.
  • ज़्यादा देर तक तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. इसके साथ-साथ चक्कर आना, कान में सनसनाहट होना, कान के पर्दों को नुकसान पहुंचना और छन-छन की आवाज़ आना ऐसी बीमारी भी हो सकती है. कान दर्द, सिर दर्द और नींद ना आने वाली जैसी भी दिक्कतें हो सकती हैं.
Back to top button