तिरंगे में लिपट राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी की अंतिम यात्रा
श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. मुंबई पुलिस की एक बैंड सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच गई है. राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने पर पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. फिल्मी कलाकारों की आखिरी यात्रा को राजकीय सम्मान मिलने की बात करें तो पिछले साल शशि कपूर को भी तिरंगे में लिपटाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.
बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बुधवार को मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में अजय देवगन, काजोल, राकेश रोशन, दीपिका पादुकोण समेत कई बड़े सितारों ने श्रीदेवी के अंतिम दर्शन कि
अंतिम यात्रा पर ‘चांदनी’, ट्रक पर मौजूद हैं अर्जुन-बोनी कपूर
मंगलवार देर रात से ही पार्थिव शरीर को श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स में रखा गया था.
इधर, कुछ ही देर पहले आम लोगों के लिए श्रीदेवी के अंतिम दर्शन को बंद किया गया है.
तमिलनाडु में श्रीदेवी के पैतृक गांव मीनामप्पती में भी दुख की लहर है. गांव वालों ने कहा है कि हमें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी इस दुनिया से चली गईं.