
आज MCX पर सोने का वायदा 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. सोने का अगस्त वायदा बीते कई ट्रेडिंग सेशन से एक दायरे में ही कारोबार करता दिख रहा था, आज इसमें अच्छी तेजी लौटी है. बुधवार को सोने का अगस्त वायदा बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ था.
इस हफ्ते सोने की चाल (26-30 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47461/10 ग्राम
मंगलवार 47573/10 ग्राम
बुधवार 47577/10 ग्राम
गुरुवार 47912/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (19-23 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47534/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8200 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अगस्त वायदा MCX पर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8200 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा करीब 900 रुपये प्रति किलो की तेजी दिखा रहा है. चांदी वायदा 67350 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है. बुधवार को चांदी सितंबर वायदा
आखिरी घंटे में 280 रुपये मजबूत होकर बंद हुआ.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 67121/किलो
मंगलवार 66056/किलो
बुधवार 66390/किलो
गुरुवार 67350/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 67246/किलो
मंगलवार 66606/किलो
बुधवार 67137/किलो
गुरुवार 67374/किलो
शुक्रवार 67024/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12600 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12600 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67350 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव
सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 47761 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जबकि मंगलवार को रेट 47724 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानी भाव में हल्की सी बढ़त दिखी. चांदी बुधवार को 66386 रुपये प्रति किलो पर बिकी, जबकि मंगलवार को भाव 66988 रुपये थे, यानी बुधवार को चांदी के भाव में गिरावट रही.