जानें कैसे हुई इस धरती पर सेक्स की शुरुआत, पहली बार किसने किया…

आज सेक्स आम बात है लेकिन सेक्स की शरुआत कब हुई ये कोई नहीं जानता होगा। ‘Nature’ नाम के जर्नल में ‘यौन-प्रजनन’ पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘Antiarch Placoderms’ नाम की विलुप्त हो चुकी मछली के बीच सेक्स हुआ था। इसी संभोग की प्रक्रिया के बाद इसके चलन की शुरुवात हुई और धीरे-धीरे मानव समाज के बीच पहुंची। बता दें कि पृथ्वी पर अरबों-साल के कालक्रम के बाद सूक्ष्म-जीवों से जीवन का विकास हुआ है।

कैसे हुई सेक्स की शुरुआत:

उसी के बाद से सेक्स सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बन गया है। सेक्स को लेकर अब लोगों की सोच बदल रही है और लोग इस मसले पर खुलकर बोल रहे हैं। वहीं सेक्स का असली आनंद तब आता है जब मेल और फीमेल पार्टनर शारीरिक व मानसिक तौर पर एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते हैं और ऑर्गेज्म तक पहुंचते हैं।

लेकिन ऑर्गेज्म को एन्जॉय करने के लिए पति-पत्नी दोनों का तनाव मुक्त होना बेहद जरूरी है।

Back to top button