दुबला शरीर तोड़ रहा है आपका confidence? तो ऐसे बनाएं बॉडी

किसी-किसी का वजन इतनी तेजी से बढ़ता है कि वह उसे कंट्रोल नहीं कर पाता। लेकिन कुछ लोग बचपन से लेकर जवानी तक पतले ही रह जाते हैं। दुबले-पतले लोगों का अक्‍सर मजाक उड़ाया जाता है। ऐसा शरीर किसी काम का नहीं होता है, जिसमें बिल्‍कुल दम ना हो। लड़का हो या लड़की, शरीर में थोड़ी चर्बी होनी जरूरी होती है। दुबले पतले लेाग रोज मोटे होने के नए नए उपाय ढूंढते रहते हैं। 

यदि आप जरूरत से ज्‍यादा दुबले हैं तो आपको अपनी लाइफस्‍टाइल में कुछ जरूरी बदलाव के अलावा अपने खान पान पर भी ध्‍यान देना होगा। वे लोग जो कसरत नहीं करते हैं, उन्‍हें जिम में भारी-भारी वजन उठाना शुरू करना होगा। इससे आपकी मांसपेशियों में ताकत आएगी। 

शुरुआत में हो सकता है क‍ि आपको जल्‍दी थकान हो या फि‍र आलस के चलते आप पूरी एक्‍सरसाइज न कर पाएं। यहां जानें Tips जिनकी मदद से आप अपने शरीर का वजन बढ़ाा सकते हैं। 

दुबले-पतले लोग इन टिप्‍स की मदद से बढ़ाएं अपना वजन 

खाएं ढेर सारी कैलोरीज़ 
दुबले लोगों को अपने आहर में ढेर सारी कैलोरीज बढ़ाने की जरूरत होती है। ज्‍यादा कैलोरी वाले भोजन में एवाकाडो, आलू, चीज, पास्‍ता, ड्राई फ्रूट्स और नट्स आद‍ि को शामिल करें। 

बार-बार खाएं 
आपका शरीर जितना कैलोरी बर्न करता है आपको उससे कहीं ज्‍यादा खाना चाहिये। इसके लिये आपको थोड़ी-थोड़ी देर में खाते रहना चाहिये। अगर आपका इससे वजन नहीं बढ़ रहा है तो आपको ज्‍यादा खाने की आवश्‍यकता है। 

चाहे स्टार्टर हो या स्नैक्स अब मसालेदार कुरकुरी भिंडी बढ़ाएगी जायका  

प्रोटीन युक्‍त आहार लें 

अगर आप वजन बढ़ाने के लिये वर्कआउट करते हैं तो अपनी मांंसपेशियों को ताकत देने के लिये ढेर सारा प्रोटीन खाएं। आपको प्रोटीन मीट, चिकन, अंडे और मछली से प्राप्‍त हो सकता है। 

हेल्थी स्‍नैक्‍स खाएं 

अगर आप दिन में बार बार भोजन नहीं कर सकते हैं तो अपने स्‍नैक का टाइम बढ़ाएं। आप स्‍नैक के रूप में बिस्कुट, ब्रेड, फल, दूध वाली चाय या फिर ब्रेड आदि ले सकते हैं। 

दूध और दही का सेवन 

खाने में जितना ज्‍यादा हो सके दूध और दही खाएं। दूध में प्रोटीन और कैल्‍शियम होता है जो आपके शरीर का वजन बढ़ाएगा। 

 

Back to top button