बेहद बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन, खासियत जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग…

फोन लेते समय काफी सारे लोग बैटरी को खास तौर पर ध्यान में रखते हैं. आजकल 6,000mAh बैटरी वाले फोन्स काफी नॉर्मल हो गए हैं. सैमसंग के कुछ फोन 7,000mAh बैटरी के साथ भी आते हैं. वहीं, 10000mAh बैटरी के साथ पावरबैंक आने शुरू हो जाते हैं. लेकिन, हम यहां आपको एक ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 13,200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है.

दरअसल ये फोन Ulefone Power Armor 13 है. इस रग्ड स्मार्टफोन को चीनी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को इतनी बड़ी बैटरी के साथ 5 दिन तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 600 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. आमतौर पर फोन 1 या दो दिन तक ही चल पाते हैं.

आपको बता दें 13,200mAh की बैटरी होने के बाद इस फोन के पास सबसे बड़ी बैटरी वाले फोन का टाइटल नहीं है. क्योंकि, ये टाइटल 18,000mAh की बड़ी बैटरी वाले Energizer Power Max P18K के पास है. हालांकि, ये फोन कभी प्रोडक्शन में नहीं गया और ना किसी ने खरीदा.

लेकिन, Ulefone Power Armor 13 में केवल बैटरी ही नहीं और भी कई खूबियां हैं. इसमें 6.81-इंच डिस्प्ले दिया गया है और कई एलिमेंट्स से प्रोटेक्शन के लिए IP68/IP69K रेटिंग के साथ रग्ड डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 8GB रैम और 48MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Ulephone Power Armor 13 की कीमत $299.99 (लगभग 22,288 रुपये) रखी गई है. ये AliExpress और Banggood पर लिमिटेड-टाइम प्री-सेल ऑफर वाली कीमत है. ये कीमत केवल 2 अगस्त तक लागू होगी. इसके बाद इस फोन की कीमत $499.99 (लगभग 37,138 रुपये) हो जाएगी.

इस फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 OS पर चलता है और इसमें इंफ्रारेड सपोर्ट के लिए IR ब्लास्टर दिया गया है. साथ ही इसमें NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, USB टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.

Back to top button