4 कैमरे और 16000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आज तीसरा दिन है। इन तीन दिनों में नोकिया, सैमसंग, आसूस और अल्काटेल के कई फोन लॉन्च हुए हैं। इस इवेंट में Energizer ब्रांड के Avenir टेलीकॉम ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Energizer Power Max P16K Pro, Energizer Power Max P490S और Energizer Hardcase H590S शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले और 4 कैमरे हैं। खास बात यह है कि Power Max P16K Pro में 16000mAh की बैटरी है। यानी पावर मैक्स पी16के 16000 एमएएच की बैटरी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

4 कैमरे और 16000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोनEnergizer Power Max P16K Pro
एनर्जाइजर पावर मैक्स पी26के प्रो में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P25 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा। फोन में डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पर 16+13 मेगापिक्सल के दो कैमरे और फ्रंट में 13+5 मेगापिक्सल के लिए दो कैमरे हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोनन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, USB टाइप-C, GPS/A-GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर और 16000mAh की बैटरी है। इस फोन के बाजार में आने की अभी कोई खबर नहीं है।

Energizer Power Max P490S
इसमें डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 4.95 इंच की FWVGA डिस्प्ले, मीडियाटेक का क्वॉडकोर MT6739 प्रोसेसर, 2GB रैम 6 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल व 0.3 मेगापिक्सल के दो कैमरे, फ्रंट पैनल पर 5+0.3 मेगापिक्सल के दौ कैमरे हैं। फोन में 4000mAh की बैटरीष 4G VoLTE, Wi-Fi + Hotspot, GPS, ब्लूटूथ और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।

Energizer Hardcase H590S में डुअल सिम सपोर्ट, 5.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ऑक्टाकोर मीडियाटेक P23 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें रियर पैनल पर 16+0.3 मेगापिक्सल के दो कैमरे, फ्रंट पर 13+0.3 मेगापिक्सल के दो कैमरे, फिंगरप्रिंट सेंसर, 5800mAh की बैटरी, 4G VoLTE, NFC, ब्लूटूथ, Wi-Fi और USB Type-C है। यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Back to top button