लालू के वकील ने लगाई गुहार- सर, वो बहुत बीमार हैं, सजा कम कर दीजिए

पटाना। दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित आठ दोषियों की ओर से गुरूवार को सुनवाई हुई। लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत से लालू को कम से कम सजा देने का अनुरोध किया।

लालू के वकील ने लगाई गुहार- सर, वो बहुत बीमार हैं, सजा कम कर दीजिएअधिवक्ता ने कोर्ट को बताया की लालू प्रसाद की उम्र 70 वर्ष से पार है। वे अनेक बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्हें पूर्व में आपरेशन भी हुआ है। वर्तमान समय में भी रिम्स में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। लंबे समय तक मुकदमा में ट्रायल फेस किया है। इसके अलावा अन्य परेशानियों से कोर्ट को अवगत कराया। 

इधर, अन्य दोषियों में पितांबर झा,  पंकज मोहन भुई, फूलचंद सिंह, एम एस बेदी, नंदकिशोर प्रसाद, ओपी दिवाकर और नरेश प्रसाद के सजा के बिंदु पर भी  सुनवाई हुई। इनके अधिवक्ता भी अदालत से कम से कम सजा दिलाने का अनुरोध किया।

 
Back to top button