अजय देवगन ने लाडली बेटी न्यासा के फिल्मी करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

स्टार बेटियां सारा अली खान, सुहाना खान, अनन्या पांडेय, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर जब भी मीडिया के सामने आती हैं, ग्लैमरस अवतार में दिखती हैं। फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बन चुकी है। मगर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा लाइमलाइट, ट्रेंड और ग्लैमर की चकाचौंध से कोसों दूर हैं।
अक्सर काजोल से पूछा जाता है कि उनकी बेेटी न्यासा फिल्मों में कब कदम रखेंगी। इस पर वह या तो जवाब टाल जाती थीं या फिर चुप्पी साथ लेती थीं। अब अजय देवगन ने इसको लेकर खुलासा किया है और अपनी बेटी के करियर प्लान्स के बारे में बताया है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन ने बताया कि उनको फिक्र है कि उनकी बेटी फिल्मों के बारे में बात तक नहीं करतीं। उन्होंने कहा, ‘न्यासा इन दिनों अपनी पढ़ाई में मशगूल हैं। वह अपनी स्कूल लाइफ इंज्वॉय कर रही हैं। वह अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर बातें तो करती हैं, मगर फल्में फिलहाल उसका हिस्सा नहीं हैं।’
न्याया सिंगापुर के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि खुद से अपने बच्चे को दूर करना हर माता-पिता के लिए काफी मुश्किल भरा काम होता है। हालांकि बाद में समझ आता है कि इसमें ही बच्चे की भलाई है। काजोल ने कहा- ‘यह मेरे लिए बहुत ज्यादा मुश्किल की घड़ी थी लेकिन मुझसे भी ज्यादा मुश्किल अजय के लिए था।’
कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में अजय देवगन ने इस बात को स्वीकार किया था कि दोनों में बतौर पैरेंट्स काजोल काफी सख्त हैं। काजोल दो बच्चों की मां हैं, न्यासा और युग। काजोल दोनों के साथ एक जैसा व्यवहार करती हैं। उन्हें पता होता है कि कब बच्चों को डांटना है और कब उन्हें प्यार करना है। काजोल का मानना है कि लोगों की अंटेशन से बच्चे समय से पहले ही समझदार हो जाते हैं लेकिन उन्हें एक स्टारकिड्स के तौर पर अपनी सुरक्षा और प्राइवेसी की आजादी होनी चाहिए।’