भारत माता के जयकारों से गूंज उठा लद्दाख, ऐसे मनाया जवानों ने 72वां गणतंत्र दिवस

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने लद्दाख में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान भारत माता के जयकारों से इलाका गूंज उठा देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराना शुरू हो गया है. आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में तिरंगा फहराया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने -25 डिग्री तापमान में तिरंगा फहराया. देश के लिए आज का दिन काफी अहम है. भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सर्दी के इस मौसम में राजधानी दिल्ली के राजपथ पर मंगलवार को फिर ऐतिहासिक परेड निकलेगी, जिसमें दुनिया को भारत अपनी ताकत का एहसास कराएगा. आज राजपथ पर दिखेगी भारत की आन, बान और शान की तस्वीर

इंडो तिब्बत सीमा पुलिस के जवान गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में तिरंगा झंडा फहराने के दौरान काफी जोश में नजर आए. उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष भी किया

इंडो तिब्बत सीमा पुलिस के जवान गणतंत्र दिवस  के मौके पर लद्दाख में तिरंगा झंडा फहराने के दौरान काफी जोश में नजर आए. उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष भी किया.

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडो तिब्बत सीमा पुलिस  के जवानों ने समुद्र तल से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर ठंड के कारण जमे हुए पानी पर मार्च किया. इस दौरान जवानों ने हाथ में तिरंगा झंडा ले रखा था

भीषण ठंड के बावजूद इंडो तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों का उत्साह गणतंत्र दिवस के मौके पर कम नहीं हुआ. जवानों ने जिस जगह तिरंगा झंडा फहराया, वहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिखी. हालांकि जवान पूरे जोश में नजर आए.

मिजोरम में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बांग्लादेश की सेना के जवानों के मिठाई गिफ्ट में दी. इसके साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने जय बीएसएफ और जय भारत के नारे भी लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button