KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में निकली हैं 5193 नौकरियां

KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) वाइस प्रिंसिपल, PGT, TGT और हेड मास्टर की भर्ती के लिए डिपार्टमेंटल एग्जाम लेने जा रहा है. इन एग्जाम्स के लिए KVS के योग्य टीचर अप्लाई कर सकते हैं. योग्य और रुचि रखने वाले टीचर्स को ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एप्लिकेशन अप्लाई करना होगा. एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2018 है.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: http://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/ANN(1)-10-04-2018.PDF

वैकेंसी: 5193

महत्वपूर्ण तारीख: एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत- 11 अप्रैल, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल, 2018
हार्ड कॉपी सब्मिट करने की आखिरी तारीख- 1 मई, 2018

UPSC में नौकरी का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: वाइस प्रिंसिपल- पोस्ट ग्रेजुएशन/मास्टर डिग्री विद B.Ed. या फिर टीचिंग में 5 साल का अनुभव.

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- पोस्ट ग्रेजुएशन/मास्टर डिग्री विद B.Ed. या फिर केंद्रीय विद्यालय में रेगुलर तीन साल का अनुभव

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- पोस्ट ग्रेजुएशन/मास्टर डिग्री विद B.Ed. या फिर टीचिंग में 5 साल का अनुभव.

हेड मास्टर (HM)- केंद्रीय विद्यालय में रेगुलर पांच साल का अनुभव.

ऐसे करें अप्लाई:

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in/
-इसके बाद “Online Application” को सिलेक्ट करें.
-एप्लिकेशन में सारी जानकारी सही से लिखें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट लेना ना भूलें.

 
Back to top button