कोरोना वायरस का कहर, YES बैंक के बाद अब Kotak Mahindra बैंक 20% टूटा

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित हो रही है। विश्‍व भर के शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गए। निफ्टी खुलने के साथ ही 10 फीसदी टूट गया और 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। आपको बता दें कि 10 फीसदी से अधिक की गिरावट निफ्टी में दर्ज की गई और इस कारण इसमें लोअर सर्किट लग गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 फीसद टूटकर 8,624.05 के स्‍तर पर आ गया।

सेंसेक्‍स में भी जबरदस्‍त गिरावट देखी गई। यह 9.43 फीसद यानी 3,090.62 अंक टूटकर 29,687.52 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्‍स में शामिल सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 

लोअर सर्किट लगने के बाद SEBI और एक्‍सचेंज के अधिकारियों की बैठक

NSE के Nifty में लोअर सर्किट लगने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और एक्‍सचेंज के अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। शुरुआती कारोबार में ही Nifty50 इंडेक्‍स 10 फीसदी से अधिक टूट गया था। 

 

Kotak Mahindra Bank 20 फीसद टूटा

निफ्टी में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की उनमें कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल है जो 20 फीसद टूट गया। इसके अलावा, BPCL में 16.70 फीसद, एचसीएल टेक्‍नोलॉजी में 15.89 फीसद, GAIL में 15.32 फीसद और टेक महिंद्रा में 15.06 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय शेयर बाजारों में ही गिरावट देखने को मिल रही है। कल अमेरिका के डाऊ जोंस में भी लोअर सर्किट लगा था। Nasdaq में 9.43 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। यूरोपीय बाजार की बात करें तो FTSE 10.87 फीसद टूट गया था। DAX में 12.24 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई शेयर बाजारों की बात करें तो Nikkei 225 8.30 फीसद यानी 1,540.65 अंक टूटकर 17,018.98 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। 

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

शुरुआती कारोबार में सभी सेक्‍टोरल सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट Nifty IT में देखी गई जो 13.15 फीसद तक टूट गया। इसके अलावा, निफ्ठी पीएसयू बैंक 12.96 फीसद, निफ्टी मेटल 11.83 फीसद, निफ्टी मीडिया 11.57 फीसद, निफ्टी ऑटो 11.38 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक 10.70 फीसद टूट गए। 

Back to top button