जानिए इंसान को कब और कैसे लगती है बुरी नजर

आजकल नजर लग जाना आम बात है। कई बार सुनने में आता है कि उन्हें किसी की नजर लग गई। कभी उनके काम पर तो कभी उनके भाग्य पर ही नजर लग गई, लेकिन क्या आपको पता है कि ये नजर कैसे लगती है। जो काम खराब कर देती है और मालूम भी नहीं लग पाता है।

अगर आप खाना खा रहे हैं और उस समय अगर किसी भूखे की नजर आपके खाने में पड़ जाएं तो उसकी नजर लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिसके बाद या तो उस समय खा रही चीजों से नफरत करने लग जाते हैं या फिर बीमार पड़ जाते हैं। वैसे खाना खाते समय कोई टोक भी दें तो नजर लग जाती है।

पढ़ें: जूते भी हमेशा के लिए बदल सकते हैं आपका भविष्य, बस जीवन में एक बार कर दे यह छोटा सा काम

कई बार आपकी कोई पसंदीदा ड्रेस जल्द ही खराब हो जाती है। जिसके पीछे एक कारण उस पर नजर लगना भी होता है। कोई अच्छी ड्रेस पहनने पर अगर कोई अपने मन में जलन की भावना लिए हुए आपकी ड्रेस की तारीफ कर दें तो कई बार आपकी कोई पसंदीदा ड्रेस जल्द ही खराब हो जाती है।

जिसके पीछे एक कारण उस पर नजर लगना भी होता है। कोई अच्छी ड्रेस पहनने पर अगर कोई अपने मन में जलन की भावना लिए हुए आपकी ड्रेस की तारीफ कर दें तो उससे भी नजर लग जाती है।

Back to top button