Kiss Day 2021: रिश्तों को मजबूत बनाती हैं ये… 7 KISS

वैलेंटाइन वीक में 13 नवंबर को यानी आज किस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. रिलेशनशिप में अपने इमोशन जाहिर करने के लिए इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस करते हैं. ये स्नेह, विश्वास और प्यार की गहराई को व्यक्त करने का ही एक माध्यम होता है. हर तरह के किस का अपना अलग एहसास और खासियत होती है, जिसे हर लव बर्ड को समझना चाहिए.

1. गाल पर किस करने का मतलब– गाल पर किस करने से स्नेह झलकता है. यह सहयोग और पूर्णता को प्रदर्शित करता है. इसके अलावा यह आकर्षण का भी प्रतीक है.

2. होंठों पर किस करने का मतलब– ये जुनून को दर्शाता है. ये प्यार को जताने का बेहतरीन तरीका है.

3. कॉलरबोन पर किस करने का मतलब– कॉलरबोन पर किस करना अंतरंगता को दर्शाता है. शारीरिक आकर्षण को जताने का यह अच्छा तरीका है.

4. कानों पर किस करने का मतलब– सेक्सुअल इंटेंशन को जताने के लिए कान पर किस करते हैं. हालांकि इसका प्रभाव पूरी तरह किस करने वाले के इरादे पर निर्भर करता है.

5. हाथों पर किस करने का मतलब– किसी के प्रति अपनी पसंद का इजहार करने के लिए हाथों पर किस कर सकते हैं. इसके अलावा यह विश्वास का भी प्रतीक है.

6. माथे पर किस– माथे पर किया हुआ किस पार्टनर के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है. अक्सर लोग इमोशनल मोमेंट पर इसे करना पसंद करते हैं.

7. फ्लाइंग किस का मतलब– फ्लाइंग किस अक्सर अलविदा या गुड लक कहने के उद्देश्य से किया जाता है. फ्लाइंग किस भी रिश्ते को मजबूत बनाने में काफी कारगर होती है

Back to top button