किसान आंदोलन: ट्वीट डिलीट करने पर ट्रोल हुए धर्मेंद्र, तो आया गुस्सा कहा- जी भरके दें गालियां, आपकी खुशी में खुश हूं मैं

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का नया शिकार बने हैं। किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं को जल्दी से हल करने की अपील की थी। हालांकि बाद में उन्हें इस ट्वीट को डिलीट कर लिया था और इसके चलते ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।

शुक्रवार को एक यूजर ने धर्मेंद्र के पिछले ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और लिखा था, पंजाबी आइकॉन धर्मेंद्र पाजी ने 13 घंटे पहले यह ट्वीट किया था, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया। कुछ तो मजबूरियां रही होंगी…। यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।’

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि, ‘आप के ऐसे ही कॉमेंट्स से दुखी होकर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। जी भर के गाली दे लीजिए। आपकी खुशी में खुश हूं मैं। हां, अपने किसान भाइयों के लिए बहुत दुखी हूं। सरकार को जल्दी ही कोई हल तलाश कर लेना चाहिए। हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं।’

धर्मेंद के कॉमेंट के बाद भी यह मसला नहीं थमा और मोहम्मद जुबैर नाम के यूजर ने फिर से रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘पाजी, मैंने गालियां नहीं दीं। जब आपने किसानों के सपोर्ट में लिखा तो अच्छा लगा। बाद में देखा तो डिलीट हो गया था। वही पॉइंट आउट कर रहा था।’

बता दें कि किसानों के आंदोलन को लेकर मनोरंजन जगत में भी हलचल देखने को मिल रही है। ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक तरफ इस आंदोलन में खालिस्तानी और अलगाववादी तत्वों के शामिल होने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ तमाम पंजाबी स्टार्स समेत एक बड़े वर्ग ने उनकी निंदा की है। अब धर्मेंद्र भी किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही जंग का शिकार हो गए हैं। हालांकि बड़े पैमाने पर ट्विटर पर ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने धर्मेंद्र का समर्थन किया है।

Back to top button