केजरीवाल ने जारी की गाइडलाइंस, कल से बदल रहा नियम, जानें क्‍या रहेगा खुला और क्‍या रहेगा बंद

लॉकडाउन-3 रविवार को समाप्‍त हो चुका है अब केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पूरे देश में लॉकडाउन 4 लग चुका है। ऐसे में दिल्‍ली में क्‍या हालात रहेंगे यह आप सोच रहेंगे होंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि लॉकडाउन 4 में दिल्‍ली को कितनी रियायत मिली है। यहां किन दुकानों को खोलने की छूट मिली है और किन दुकानों को बंद रखने का आदेश पारित हुआ है।

यह है नई गाइडलाइन

  • ग्रामीण सेवा, मैक्‍सी कैब और आरटीवी कैब चलेंगे।
  • 20 सवारियों के लिए डीटीसी की बसें चलेंगी
  • स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे
  • सरकारी और प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे
  • भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर रोके 
  • शादी समारोह के लिए 50 लोगों की मंजूरी
  • ट्रकों को बॉर्डर पर नहीं रोका जाएगा
  • मास्‍क पहनना अनिवार्य
  • डॉक्‍टरों को बॉर्डर पर आने जाने को राेक नहीं
  • मॉल्‍स रहेंगे बंद
  • स्‍वीमिंग पूल, थियेटर और सैलून रहेंगे बंद
  • रेस्‍टोरेंट से सिर्फ होम डिलेवरी
  • टैक्‍सी और कैब में दो सवारी
  • मैक्‍सी कैब में 5सवारी
  • आरटीवी में 11 सवारी को बैठने की मंजूरी
  • दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ही यह बता दिया था कि दिल्‍ली की जनता के लिए विस्‍तार से नया गाइडलाइन जारी किया जाएगा। हालांकि उन्‍होंने यह साफ कर दिया था कि दिल्‍ली में जनता के लिए जो भी गाइडलाइन जारी होगी वह पूरी तरह केंद्र सरकार के आदेश के अनुरूप होगी। इस बाबत सीएम केजरीवाल सोमवार शाम को 5:30 बजे पूरी जानकारी जनता के सामने रखी। 

Back to top button