हाथों की नमी को बरकरार रखता है एलोवेरा, जानें टिप्स

अक्सर धूल मिट्टी और पॉल्यूशन के कारण त्वचा में रूखापन आने लगता है। अगर सही समय पर इसका ख्याल ना रखा जाए तो त्वचा की ड्राइनेस धीरे धीरे बढ़ने लगती है। इसका असर सबसे ज्यादा हाथों पर होता है। जिसके कारण हाथ रूखे और खुरदुरे हो जाते हैं।

हाथों की ड्राईनेस को दूर करने के उपाय:
# अपने हाथो की ड्राईनेस को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। ऑलिव आयल में भरपूर मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो त्वचा को मुलायम बनाने में सहायक होते हैं।
ये हैं सिक्स पैक बनाने के तरीके
# इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे हल्का गर्म करें। अब इसे अपने हाथों पर लगा कर 10 मिनट तक मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से आपके हाथ कोमल और मुलायम हो जाएंगे।
# एलोवेरा एक अच्छे मॉश्चराइजर के रूप में काम करता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने हाथों को कोमल और मुलायम बना सकते हैं।
# इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को लेकर अपने हाथों की 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से आपके हाथों की नमी बरकरार रहेगी।