कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज शादी, दुल्हन की स्पेशल डोली तैयार

बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज 9 दिसंबर को अभिनेता विक्की कौशल की दुल्हन बनने जा रही हैं। वही अपनी शादी को यादगार बनाने में कैटरीना कैफ कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। कैटरीना अपने होने वाले दूल्हे राजा विक्की कौशल संग एक रॉयल वेडिंग कर रही हैं। कैटरीना की शादी जब इतनी रॉयल है तो भला डोली कैसे मिसिंग हो सकती है। जी हां, कैटरीना कैफ की रॉयल वेडिंग की शान बढ़ाने के लिए स्पेशल डोली भी तैयार की गई है। 

कैटरीना अपनी शादी में डोली में बैठकर मंडप तक आएंगी। कैटरीना के लिए डोली की सजावट को भी स्पेशल रखा गया है। कैटरीना की रॉयल वेडिंग के लिए डोली को राजस्थानी टच देकर मिरर वर्क से तैयार किया गया है। इसी डोली में बैठकर कैटरीना मंडप तक आएंगी तथा फिर विक्की कौशल संग शादी करके हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी। 

कैटरीना और विक्की कौशल जिस मंडप में शादी को लेकर जीवनभर एक दूसरे के साथ रहने की कस्में खाएंगे, उस मंडप को विशेष प्रकार से डेकोरेट किया गया है। मंडप को इस प्रकार से बनाया गया है, जिसका फेसिंग मंदिर की ओर है। मंडप को ऑरेंज, येलो एवं पिंक कलर के फैब्रिक से ड्रैप किया गया है। मंडप के आसपास छोटे-छोटे टेंट्स लगाए गए हैं, जहां गेस्ट्स के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। कैटरीना एवं विक्की की शादी के मेन्यू में राजस्थानी तथा गुजराती डिशेज रखी गई हैं। यह सभी एक लोकल दुकान से मंगाई गई हैं। सवाई माधोपुर में मौजूद जनता जोधपुर स्वीट होम ने 10 प्रकार की मिठाइयां वेडिंग वेन्यू में भेजी हैं। इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान एवं चॉको बाइट सम्मिलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button