बेटी सारा के लुक को लेकर करीना का ये घटिया Comment बना, सैफ करीना के बीच में दरार का कारण

स्टार किड सारा अली खान जल्द ही केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेगी। इस फिल्म में उनके लुक को बेहतर द‍िखाने के लिए महा नाइका करीना कपूर भी सारा के साथ हैं।

डीएनए की र‍िपोर्ट का कहना है की केदारनाथ फिल्म में करीना को सारा का लुक बिलकुल पसंद नहीं आया था। ऐसे में एक्ट्रेस ने फौरन अपना स्टाइल‍िस्ट और मेकअप मैन को भेजा। बता दे, करीना खुद सारा के डेब्यू में उनकी मदद कर रही हैं। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक केदारनाथ में सारा का मेकअप करीना के मेकअपमैन ने किया है। केदारनाथ का क्लाइमेक्स भी खास अंदाज में शूट किया गया है। ऐसे में सारा के लुक को स्पेशल टच देना जरूरी था. करीना ने से खास मेकअप के लिए पूरा ध्यान रखा है।

मैडम तुसाद के म्यूजियम में शामिल हुई ये अभिनेत्री, लगेगी बोलने वाली मूर्ति

 

कहा जा रहा है कि प‍िछले दिनों प्रोड्यूसर्स के बीच आपसी व‍िवाद की वजह से फिलम की र‍िलीज डेट कंफर्म नहीं हो रही थी। इस पूरे व‍िवाद में सैफ अली खान ने अहम रोल न‍िभाकर फिल्म की र‍िलीज से जुड़े सारे इश्यू खत्म कराए।

सारा अली खान के साथ केदारनाथ में सुशांत स‍िंह राजपूत नजर आने वाले हैं। प‍िछले द‍िनों इस फिल्म की रैपअप पार्टी में दोनों स्टार्स की स्पेशल केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button