करीना कपूर ने ट्रोल करने वालों से कहा, ‘सम्मान चाहती हूं’, जानें पूरा मामला…

कुछ समय पहले ये ख़बर खूब वायरल हुई थी कि करीना कपूर खान ने ‘सीता’ का किरदार निभाने के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद खड़ा हुआ. अब करीना ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘ये फीस के बारे में नहीं है, बल्कि सम्मान मांगने के बारे में है.’

https://www.instagram.com/p/CH-A3F1Jo_1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c4d49821-0db1-4c4e-aab4-7bc8b313e274

करीना कपूर खान, ने कहा है कि ‘इंडस्ट्री में अब कई लोग फीमेल और मेल स्टार्स की फीस में असमानता के बारे में बात कर रहे हैं’. उन्होंने कहा कि, ‘वह ये क्लियर करती हैं कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए कितनी फीस मिलनी चाहिए’. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है जिसमें ये कहा गया था कि उन्होंने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने इंटरव्यू में कहा, ‘कुछ साल पहले तक, कोई भी मेल और फीमेल को एक फिल्म में समान फीस मिलने के बारे में बात नहीं करता था. अब हम में से बहुत से लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. मैं यह स्पष्ट कर देती हूं कि मुझे क्या चाहिए और मुझे लगता है कि सबको सम्मान दिया जाना चाहिए. यह मांग करने के बारे में नहीं है, ये महिलाओं के प्रति सम्मानजनक होने के बारे में है और मुझे लगता है कि अब चीजें बदल रही हैं’.

आपको बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में करीना ने इस विवाद पर सवालों को टाल दिया था. जब करीना कपूर खान से पूछा गया कि, ‘इस साल के अंत में आमिर खान के साथ आपकी एक फिल्म है. इसके अलावा ये भी चर्चा थी कि आप 12 करोड़ रूपये मांग रही थीं. कई एक्ट्रेस आपके समर्थन में सामने आईं, लेकिन हमें लगता है कि यह फर्जी खबर थी’. इसपर करीना ने अपना सिर हिलाया और कहा, ‘हां, हां’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button