कंगना रनौत ने सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर दी अपनी प्रतिक्रिया…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में सुरक्षित है और इसलिए सिक्योरिटी के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कंगना रनौत ने कहा, “हम कलाकार हैं। सलमान खान को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से सुरक्षा दी गई है, तो फिर डरने की कोई जरूरत नहीं है।”

हरिद्वार के बाद अब केदारनाथ जाएंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा, “जब मुझे धमकियां मिल रही थीं, तब मुझे भी सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई थी, आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें किसी चीज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है।” बता दें कि कंगना रनौत रविवार को गंगा आरती के लिए हरिद्वार पहुंची थीं। इसके बाद वह केदारनाथ धाम जाएंगी। कंगना रनौत ने कहा, “मैं हमेशा से केदारनाथ धाम जाना चाहती थी और अब फाइनली ये हो रहा है।”

सलमान खान को केंद्र से मिली हुई है Y+ सिक्योरिटी
मालूम हो कि जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से Y+ सिक्योरिटी दी गई है। सलमान खान ने एक न्यूज शो पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि सिक्योरिटी इनसिक्योरिटी से बेहतर है। सलमान खान ने ‘आप की अदालत’ में कहा, “अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं हो पाता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि मैं जहां भी जाता हूं तो ट्रैफिक में मेरी वजह से लोगों को दिक्कत हो जाती है और फिर लोग मुझे लुक देते हैं।”

इतनी बंदूकें होती हैं कि कई बार मैं ही डर जाता हूं’
सलमान खान ने कहा, “मैं वो सब कुछ कर रहा हूं जो करने के लिए मुझे कहा जा रहा है। फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ में एक डायलॉग है कि उन्हें 100 बार लकी होना पड़ता है और मुझे सिर्फ एक बार लकी होने की जरूरत है। तो मुझे बहुत एहतियात रखने की जरूरत पड़ती है। मैं हर जगह फुल सिक्योरिटी के साथ जाता हूं। मैं जानता हूं कि जो होना होगा वो होगा, आप कुछ भी कर लीजिए। अब मेरे इर्ग-गिर्द बहुत सारे शेरा होते हैं, बहुत सारी बंदूकें मेरे चारों तरफ होती हैं, इतनी कि कई बार मैं ही डर जाता हूं।”

Back to top button