किशोर-किशोरियों के कोविड टीकाकरण के लिए होंगे अलग काउंटर

तीन जनवरी से 15 से 18 साल वालों के टीकाकरण की तैयारी

लखनऊ : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते हुए 15 से 18 साल के किशोर/किशोरियों के कोविड टीकाकरण का निर्णय लिया गया है| इसके अलावा दोनों डोज लगवा चुके हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज की घोषणा की गई है| इसी क्रम में तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों को कोविड का टीका और 10 जनवरी से कोविड के दोनों टीके लगवा चुके लोगों को प्री कॉशन डोज लगाया जाएगा| टीकाकरण केंद्रों पर किशोर-किशोरियों के लिए अलग से काउन्टर बनाए जा रहे हैं| किशोर/किशोरियों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी जबकि प्रीकॉशन डोज का टीका वह होगा जो लाभार्थी को पहला और दूसरा लगा है| इससे संबंधित दिशा निर्देश शासन द्वारा जारी किये जा चुके हैं| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.एम.के.सिंह ने बताया- तीन जनवरी से जनपद के 3,21,912 किशोर/किशोरियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा|इसके साथ ही 10 जनवरी से दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए चरणबद्ध तरीके से कोविड का प्रीकॉशन टीका लगाया जाएगा| प्रीकॉशन डोज टीके की दूसरी डोज लगवाने के नौ माह पूरा होने के बाद लगाया जाएगा| पहले चरण में जिले के कुल 77,441 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 67,600 प्रथमपंक्ति के कार्यकर्ताओं और लगभग 95,000 गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को प्री कॉशन डोज लगाई जाएगी|

डा. सिंह ने बताया – प्रीकॉशन डोज और 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों को 12 जिला स्तरीय अस्पताल, आठ शहरी और 11 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उन सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा जहां वर्तमान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है | इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर किशोर-किशोरियों के लिए अलग से टीकाकरण काउन्टर बनाए जा रहे हैं| किशोर/किशोरियों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी| प्रीकॉशन डोज का टीका वह होगा जो लाभार्थी को पहला और दूसरा लगा है| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- जिले में अभी तक 58,98, 736 टीके की डोज लग चुकी है जिसमें 35,60,110 लोगों को कोविड के टीके की पहली डोज और 23,38,626 लोगों को कोविड की दूसरी डोज लग चुकी है| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया – कोरोना से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता तभी विकसित होगी जब हम कोविड के दोनों टीके लगवा लेंगे| इसलिए कोविड के दोनों टीके जरूर लगवाएं| जिन लोगों ने कोविड का दूसरा टीका नहीं लगवाया हैं वह कोविड का दूसरा टीका अवश्य लगवाएं| टीका लगने के बाद यह न समझें कि हमें कोरोना का संक्रमण नहीं हो सकता है| हमे टीका लगने के बाद भी सावधानी बरतनी है| इसके साथ ही कोविड से बचाव के सारे प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है|

लखनऊ : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते हुए 15 से 18 साल के किशोर/किशोरियों के कोविड टीकाकरण का निर्णय लिया गया है| इसके अलावा दोनों डोज लगवा चुके हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज की घोषणा की गई है| इसी क्रम में तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों को कोविड का टीका और 10 जनवरी से कोविड के दोनों टीके लगवा चुके लोगों को प्री कॉशन डोज लगाया जाएगा| टीकाकरण केंद्रों पर किशोर-किशोरियों के लिए अलग से काउन्टर बनाए जा रहे हैं| किशोर/किशोरियों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी जबकि प्रीकॉशन डोज का टीका वह होगा जो लाभार्थी को पहला और दूसरा लगा है| इससे संबंधित दिशा निर्देश शासन द्वारा जारी किये जा चुके हैं| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.एम.के.सिंह ने बताया- तीन जनवरी से जनपद के 3,21,912 किशोर/किशोरियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा|इसके साथ ही 10 जनवरी से दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए चरणबद्ध तरीके से कोविड का प्रीकॉशन टीका लगाया जाएगा| प्रीकॉशन डोज टीके की दूसरी डोज लगवाने के नौ माह पूरा होने के बाद लगाया जाएगा| पहले चरण में जिले के कुल 77,441 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 67,600 प्रथमपंक्ति के कार्यकर्ताओं और लगभग 95,000 गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को प्री कॉशन डोज लगाई जाएगी|

डा. सिंह ने बताया – प्रीकॉशन डोज और 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों को 12 जिला स्तरीय अस्पताल, आठ शहरी और 11 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उन सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा जहां वर्तमान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है | इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर किशोर-किशोरियों के लिए अलग से टीकाकरण काउन्टर बनाए जा रहे हैं| किशोर/किशोरियों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी| प्रीकॉशन डोज का टीका वह होगा जो लाभार्थी को पहला और दूसरा लगा है| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- जिले में अभी तक 58,98, 736 टीके की डोज लग चुकी है जिसमें 35,60,110 लोगों को कोविड के टीके की पहली डोज और 23,38,626 लोगों को कोविड की दूसरी डोज लग चुकी है| जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया – कोरोना से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता तभी विकसित होगी जब हम कोविड के दोनों टीके लगवा लेंगे| इसलिए कोविड के दोनों टीके जरूर लगवाएं| जिन लोगों ने कोविड का दूसरा टीका नहीं लगवाया हैं वह कोविड का दूसरा टीका अवश्य लगवाएं| टीका लगने के बाद यह न समझें कि हमें कोरोना का संक्रमण नहीं हो सकता है| हमे टीका लगने के बाद भी सावधानी बरतनी है| इसके साथ ही कोविड से बचाव के सारे प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है|

Back to top button