NCHM JEE 2021 के लिए आवेदन करने के लिए बस एक दिन और शेष, करे अप्लाई

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए कल पंजीकरण की अंतिम दिनांक है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 मई, 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस तारीख के पश्चात् पंजीकरण का लिंक हटा दिया जाएगा। ऐसे में शीघ्र से शीघ्र रजिस्ट्रेशन कर लें। जो विद्यार्थी अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल पोर्टल nchmjee.nta.nic.in पर जाकर शाम 31 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए सरल चरणों को फॉलो कर पंजीकरण कर सकते हैं:-
चरण 1:
 विद्यार्थी पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक पोर्टल nchmjee.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: अब यदि आप पहली बार एप्लीकेशन फॉर्म भरने जा रहे हैं तो New Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें तथा लॉग इन जनरेट करें।
चरण 3: अब लॉग इन करें तथा आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल, माता-पिता का नाम तथा अन्य जानकारी सबमिट करें।
चरण 4: अब अपना साइन तथा फोटो अपलोड करें।
चरण 5: आवेदन शुल्क सबमिट करें।
चरण 6: सभी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

यूजी और पीजी कोर्स के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम स्थगित:-
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की तरफ से नर्सिंग यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। ईएम्स ने इसके सिलसिले में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक एम्स दिल्ली ने बीएससी (एच) नर्सिंग तथा एमएससी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button