बड़ी खोज: मात्र 600 रूपए में ऐसे बनाएं होम मेड AC, 15 मिनट में जमा देगा कुल्फी

गर्मी आने वाली है दोस्तों। फरवरी के महीने में ही इनती गर्मी हो चुकी है, आगे क्या होगा इसका अंदाजा तो आप खुद ही लगा सकते हैं। सबके लिए AC ले पाना मुश्किल है। ऐसे में हम आपको 600 रुपए की लागत से एसी बनाने का तरीका बताएंगे।

यकीन मानिए ये तरीका आपको काफी हद तक गर्मी से निजात देगा।  आज अगर आप एसी लेने मार्केट जाते हैं तो आपको कम से कम 20 से 30 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं आप अगर देसी कूलर लेते हैं तो भी आपको 3 से 5 हजार रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। जो तरकीब आज हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप सिर्फ 600 रुपए में घट बैठकर ही एसी बना सकते हैं।  इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। 

यह किफायती AC बनाने के लिए आपको इन सभी चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी-

– ढक्कन वाली प्लास्टिक की बाल्टी (100-150 रुपए) (इसकी जगह पेंट की बाल्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।)

– छोटा फैन (300-400 रुपए)

– प्लास्टिक की मोटी पाइप (शेर्लोट पाइप) (100 रुपए)

– काटने के लिए धारदार चाकू (कटर/आरी)

– चिपकाने के लिए Duct टेप (20-25 रुपए)

– ड्राय आइस (70-80 रुपए per/kg)

इस वजह से, इस भूमि को आज भी कहते है ‘महिला के स्तन की भूमि’

सबसे पहले प्लास्टिक की बकेट ले. उसके ढक्कन पर फैन रख के उतनी जगह पर मार्कर से मार्क बना ले. फिर ध्यानपूर्वक मार्कर से बनाए गए मार्क वाले हिस्से को काट अलग कर ले. अब बाल्टी के अंदर की तरफ दो डच टेप लगा ले। गोंद वाला हिस्सा अंदर की तरफ रखे। जिससे फैन आसानी से टेप पर चिपक जाए। 

अब फैन को बाल्टी के ढक्कन पर रख दे जिससे फैन ढक्कन पर लगे टेप से चिपक जायेगा, अब ढक्कन और फैन के बीच बचे गैप पर अच्छी तरह से टेप लगा दे। अब ढक्कन को बाल्टी पर लगा दे. फिर बाल्टी पर तीन बड़े होल कर ले। होल इतने बड़े होना चाहिए। उसमे पाइप आराम से फिट हो जाए। 

अब एक पाइप ले कर उसके तीन बराबर हिस्से कर ले। इन हिस्सों को बाल्टी पर बनाए गए होल में फिट कर अच्छी तरह टेप से चिपका ले। आपको किफायती  AC मात्र 600 रूपए में बन कर तैयार है।  अब अपना कमरा बंद करे, बकेट में ड्राई आइस दाल कर फैन को ऑन कर ले। आपका कमरा कुछ ही देर में पूरी तरह ठंडा हो जाएगा।

 

 

Back to top button