जरा संभलकर! तम्बाकू ही नहीं इन चीजों से भी हो सकता है कैंसर

“तम्बाकू का सेवन आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। इससे कैंसर होता है।” तम्बाकू और सिगरेट के पैकेट पर लिखी ये लाइन तो आपने कई दफा पढ़ी होगी। तम्बाकू जानलेवा है, यह हम सभी जानते हैं। कैंसर के अलावा तम्बाकू के सेवन से दिल की बीमारी और मानसिक बीमारी तक का भी खतरा रहता है। जिन्हें तम्बाकू की लत होती है, वे इसे छोड़ने की तमाम कोशिश करते हैं क्योंकि वो कैंसर जैसी बीमारी से खुद का बचाव करना चाहते हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल तम्बाकू ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें ऐसी हैं जो तम्बाकू के समान नुकसानदायक होती हैं। और तो और कैंसर पैदा करने वालो कारकों को जन्म देने में मददगार होती हैं। तो आइये जानते हैं तम्बाकू के अलावा और कौन-कौन सी चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे शरीर में कैंसर को पैदा करती हैं।

जहां वाइन को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है वहीं दूसरी ओर एक शोध में पाया गया कि वाइन पीने से कैंसर होने का खतरा दोगुना हो जाता है। शोध के अनुसार, हर दिन आधा गिलास वाइन पीने से कैंसर का खतरा 160% बढ़ जाता है।

कुछ भी हो जाए लेकिन ऐसी महिलाओं के साथ कभी न बनाये संबंध, नहीं तो भुगतेंगे खुद…

डियोड्रेंट

डियोड्रेंट में पाए जाने वाले एल्युमिनियम तत्व की वजह से ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका और भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि ये त्वचा और लगाए जाने वाले अंगों पर सीधा प्रभाव डालता है।

चिप्स

चिप्स या वेफर्स खाना किसे पसंद नहीं होता लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा होता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, हफ्ते में 5 से अधिक बार चिप्स खाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 27% तक बढ़ जाता है।  

 
Back to top button