जोक्स: पति ने जब पत्नी के लिए की नरम चप्पल की डिमांड…

1. पिताजी ने सिखाया था कि…

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।

लेकिन जब पत्नी ने सब्जी परोसकर पूछा..कैसी बनी???

उस समय..

सत्य परेशान भी हुआ और पराजित भी।

2. ग्राहक भाई!

लेडीज चप्पल दिखाना। लाइट वेट और नरम होनी चाहिए।

दुकानदार- समझ गया सर

3. रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशान नंदू अपना सामान बांधते हुए पत्नी से बोला

अब मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रह सकता।

घर छोड़कर नंदू रेलवे स्टेशन गया।

वह ट्रेन में चढ़ने लगा, तभी आकाशवाणी हुई- इसमें मत चढ़, ये पटरी से उतर जाएगी।

नंदू एयरपोर्ट गया। जैसे ही प्लेन में चढ़ने लगा आवाज आई- इसमें मत चढ़ वह क्रैश हो जाएगा।

नंदू गुस्से में बोला- कौन है यार?

आवाज आई- मैं भगवान हूं।

नंदू रोते हुए बोला- प्रभु जब मैं घोड़ी चढ़ रहा था, तब आपका गला बैठ गया था क्या?

Back to top button