Joker मैलवेयर: Tatyana Shishkova ने ट्वीटर अलर्ट जारी करते हुए इन ऐप्स की वापसी पर चिंता की जाहिर

नई दिल्ली, साइबर हमलों के लिए Joker मैलवेयर की पहचान की गयी है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky की एनालिस्ट Tatyana Shishkova ने ट्वीटर अलर्ट जारी करके Joker मैलवेयर की वापसी को लेकर चिंता जाहिर की है। बता दें कि Joker मैलवेयर ने Google Play Store पर एंट्री मारी है। जिससे करीब 15 एंड्राइड ऐप्स संक्रमित हो गये हैं। जो इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में ये 15 खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पिछले साल Joker की वजह से कई सारे ऐप्स संक्रमित हो गये थे। इसके बाद हालात काफी खराब हो गये थे, जिसके चलते Google बड़े पैमाने पर ऐप्स को Play Store से हटाया था। इस तरह के ऐप्स Google Play Store पर साल 2017 से मौजूद है। Google Play Store पर लिस्टेड जिन ऐप्स को इस्तेमाल के लिहाज से खतरनाक बताया गया है, उनमें से कई सारे ऐप्स को 50 हजार से ज्यदा बार डाउनलोड किया गया है।

क्या है Joker मैलवेयर

Joker मैलवेयर को काफी खतरनाक माना जाता है। यह किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन में काफी सीक्रेट तरीके से एंट्री करते हैं। और बेहद ही चोरी-छिपे रहते हैं। Joker ऐप बिना आपकी जानकारी और सहमति के मोबाइल से प्रीमियम सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर देते हैं। यह Google सिक्योरिटी को बाईपास कर देते हैं। इन ऐप्स को Google ऐप्स पर लिस्ट किया जाता है। साथ ही इन्हें फर्जी रेटिंग और कमेंट दिये जाते हैं। जब इन ऐप्स को यूजर डाउनलोड कर लेते हैं, तो डेवलपर्स इन ऐप्स को अपडेट करके मालेवयर डाल देते हैं।

ये हैं Joker मैलवेयर संक्रमित ऐप्स

  • Easy PDF Scanner
  • Now QRcode Scan
  • Super-Click VPN
  • Volune Booster Louder Sound Equalizer
  • Battery Charging Animation Bubble Effects
  • Smart TV Remote
  • Volume Boosting Hearing Aid
  • Flashlight Flash Alert on Call
  • Halloween Coloring
  • Classic Emoji Keyboard
  • Super Hero-Effect
  • Dazzling Keyboard
  • EmojiOne Keyboard
  • Battery Charging Animation Wallpaper
  • Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor
Back to top button