J&K में आज जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त सख्त…

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. श्रीनगर के जामिया मस्जिद समेत सभी बड़े मस्जिदों में शुक्रवार को भी नमाज पढ़ने पर पाबंदी होगी.

अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय बनाए जाने के बाद से ही श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है. अधिकारियों ने यहां के लोगों से अपने मोहल्लों के स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की है.

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि लोगों को मोहल्ले और स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की इजाजत है, लेकिन श्रीनगर की जामिया मस्जिद में उन्हें जाने से मना किया गया है क्योंकि वहां धरना प्रदर्शन शुरू होने की आशंका है. इससे राज्य में कानून-व्यवस्था के बिगड़ सकती है. कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Back to top button