Jio ने पेश किये 5 नए प्लान, सिर्फ 22 रुपये में मिलेंगी 28 दिन की वैलिडिटी और…

Reliance Jio ने JioPhone यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर 5 नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं. इन नए प्लान्स की कीमत 22 रुपये से लेकर 151 रुपये तक रखी गई है. ग्राहकों को इनमें 2GB तक डेली डेटा मिलेगा. ये सभी प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएंगे.

जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए ये नए प्लान्स देशभर में लाइव कर दिए गए हैं और यूजर्स इन्हें खरीद सकते हैं. इन प्लान्स की कीमत 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये रखी गई है.

एंट्री-लेवल 22 रुपये वाले जियोफोन प्लान में ग्राहकों को 2GB 4G डेटा मिलेगा. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioNews जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.

इसके बाद अब 52 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा मिलेगा. इस डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps हो जाएगी. इतनी स्पीड वॉट्सऐप मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए काफी होती है.

इसी तरह जियो फोन यूजर्स के लिए पेश किए गए 72 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 0.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में इसमें टोटल 14GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

जियोफोन के नए 102 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1GB डेटा मिलेगा. इस तरह इसमें टोटल 28GB डेटा का फायदा ग्राहकों को होगा.

अंत में 152 रुपये वाले जियोफोन डेटा पैक की बात करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा और इस दौरान इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा मिलेगा. यानी टोटल 56GB डेटा का फायदा ग्राहक इस प्लान के साथ उठा सकेंगे. ऊपर बताए गए इन सभी प्लान्स जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button