जयपुर में 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा DERMACON 2025

गुलाबी नगरी में 6 से 9 फरवरी तक दुनिया भर के प्रतिष्ठित त्वचा रोग विशेषज्ञों का जमावड़ा लगने जा रहा है। राजस्थान के गवर्नर कार्यक्रम का इनॉग्रेशन करेंगे।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स (IADVL) 53वें राष्ट्रीय सम्मेलन DERMACON 2025 का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन 7 से 9 फरवरी 2025 तक जयपुर के जयपुर एग्ज़ीबिशन कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में होगा। आयोजन के तहत ही 6 फरवरी को विभिन्न कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस दौरान 600 से अधिक भारतीय विशेषज्ञ और 21 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।

आयोजन के अध्यक्ष, डॉ. यू. एस. अग्रवाल ने कहा कि, “यह सम्मेलन ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान का बेहतरीन मंच होगा। हमारा लक्ष्य त्वचा रोग विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों और विचारों को बढ़ावा देना है। हम सभी अतिथियों का जयपुर में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”

आयोजन के सचिव डॉ. दीपक के. माथुर ने कहा कि “DERMACON 2025 नवाचार, सहयोग और ज्ञानवर्धन पर केंद्रित है। विशेषज्ञों की मौजूदगी इसे एक शानदार मंच बनाएगी, जहां चिकित्सक अपने अनुभव साझा कर सकेंगे और नई जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।”

प्रतिभागियों के लिए संदेश
कोषाध्यक्ष डॉ. विजय पालीवाल ने सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों को जयपुर में स्वागत करते हुए इस सम्मेलन को ज्ञान और संस्कृति का अनूठा संगम बताया। DERMACON 2025 भारत और दुनिया के विशेषज्ञों को त्वचा रोग, यौन संचारित रोग और कुष्ठ रोग पर चर्चा करने के लिए एक मंच देगा, जिससे इस क्षेत्र में नई चिकित्सा तकनीकों और शोध को बढ़ावा मिलेगा।

सम्मेलन की मुख्य बातें
त्वचा रोगों से जुड़ी नई तकनीकों पर चर्चा।
80 सत्रों में त्वचा रोगों के नए शोध और उपचार पर चर्चा होगी।
600 से अधिक भारतीय विशेषज्ञ और 21 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।
5500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

अन्य गतिविधियां
प्रतिभागियों को वैज्ञानिक चर्चाओं के साथ-साथ सामाजिक और नेटवर्किंग कार्यक्रमों में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें नए संपर्क बनाने और विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा।

Back to top button