इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात ने मुक्त व्यापार समझौते पर शुरू की बातचीत….

इजरायल के अर्थव्यवस्था मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू की ।

सूत्रों के मुताबिक इस डील में गुड्स एंड सर्विसेज के ट्रेड, रेग्युल रेगुलेशन, कस्टम्स, सरकारी खरीद, ई-कॉमर्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन जैसी समस्याओं को शामिल किया जाएगा। यह वार्ता इजरायल के ओरना बारबाइवई और यूएई के अब्दुल्ला बिन टूक़ अल मर्री, दोनों देशों के अर्थव्यवस्था मंत्रियों के बीच एक वीडियो बातचीत के साथ शुरू हुई।

अल मर्री के अनुसार, भविष्य के सौदे से द्विपक्षीय व्यापार में काफी सुधार होगा, बाधाओं को दूर किया जा सकेगा और आर्थिक सहयोग का विस्तार होगा । बारबाई के अनुसार, इस समझौते से दोनों देशों के उद्योगों और व्यवसायियों को लाभ होगा, साथ ही व्यापारिक संबंधों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए संभावना प्रदान की जाएगी। जनवरी-जुलाई 2021 में दोनों देशों के बीच व्यापार कुल 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक था।

Back to top button