गौतम गंभीर नहीं इशांत शर्मा बने दिल्ली के कप्तान, ये है बड़ी वजह


वहीं दूसरी तरफ बंगाल और मुंबई ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। मुंबई के कप्तान आदित्य तारे होंगे और उपकप्तान धवल कुलकर्णी होंगे जबकि बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी होंगे। बंगाल की टीम अपना पहला मैच 5 फरवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 4 विकेट चटकाने वाले इशान पोरेल को भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि 3 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला है और 5 फरवरी को बंगाल का पहला मैच। मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है।
Video: पहली बार ऐसा हुआ था कि पाकिस्तान की जीत पर भारत में बजी तालियां, जाने क्यों?
दिल्ली की टीम इस प्रकार है:
इशांत शर्मा(कप्तान), प्रदीप सांगवान(उपकप्तान),गौतम गंभीर,ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, सुबोध भाटी, पवन नेगी, मनन शर्मा और क्षितिज शर्मा।
आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, एकनाथ केरकर, आकाश पार्कर, ध्रुमिल माटकर, रॉयस्टन डायस, शम्स मुलनी, शिवम मल्होत्रा, शुभम रंजने, अखिल हेरवाडकर, जय बिस्टा, शिवम दूबे, शशांक सिंह।
बंगाल की टीम इस प्रकार है:
मनोज तिवारी (कप्तान), सुदीप चटर्जी, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), विवेक सिंह, आमिर गनी, प्रदीप्त प्रमाणिक, कनिष्क सेठ, अशोक डिंडा, सयान घोष, मुकेश कुमार, सुमंत गुप्ता, इशान पोरेल अभिमन्यू ईस्वरन, अभिषेक रमन, रितिक चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार ।