ईशान खट्टर ने किया प्रभुदेवा के साथ ‘मुकाबला’: देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर का कहना है कि अपनी पहली फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में प्रभुदेवा के गीत ‘मुकाबला’ पर डांस करना उनके लिए ‘सुखद महत्वपूर्ण संयोग’ रहा. माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म में ईशान के किरदार आमिर को एक गीत बजाकर उस पर डांस करना था.ईशान खट्टर ने किया प्रभुदेवा के साथ 'मुकाबला': देखें वीडियो

एक सीन में ईशान ओरिजनल गीत पर थिरकते नजर आ रहे हैं, लेकिन परछाई के रूप में.

ईशान ने एक बयान में कहा, “मुझे स्वीकार करना होगा कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण सुखद संयोग था. सीन की शूटिंग के दौरान मजीदी ने मुझसे कोई भी गाना बजाने के लिए कहा. मुझे उस समय लगा कि यह माहौल को हल्का करने में मदद करेगा.”

उन्होंने कहा, “मैंने जब म्यूजिक प्लेयर का बटन दबाया तो ‘मुकाबला’ शुरू हो गया. उन्हें यह बहुत पसंद आया और मुझसे शॉट देने के लिए कहा और यह सब बस जादुई तरीके से हो गया. यह गीत मूल गीत का नया संस्करण नहीं है. यह मूल गीत ही है.”

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ ईरान के मशहूर फिल्मकार माजिद मजीदी की भारत आधारित पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी भाई और बहन के रिश्तों पर बेस्ड है.

https://youtu.be/IDpc2aO58DE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button