IRCTC गोवा घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए काफी शानदार एयर टूर पैकेज की कर रहा पेशकश

गोवा हमारे देश का एक ऐसा राज्य है, जो हमेशा से ही काफी बड़ी तादाद में सैलानियों को लुभाता रहा है। हर मौसम में देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए गोवा का रुख करते हैं। यहां के बीच, प्राक्रितिक सौंदर्य, संस्कृति, बाजार और पुराने किलों के खंडहर हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं। अगर आप भी इन सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, गोवा आपके लिए सबसे बेहतर जगहों में से एक हो सकता है। IRCTC गोवा घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए काफी शानदार एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है।
IRCTC ने गोवा सैर के लिए अपने इस स्पेशल एयर टूर पैकेज को ‘GO GOA AIR TOUR PACKAGE’ नाम दिया है। आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए गोवा टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल।
टूर का कार्यक्रम
गोवा टूर की शुरुआत गुवाहाटी एयरपोर्ट से होगी। सैलानी गुवाहाटी एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरेंगे। गोवा पहुंचने के बाद यात्री हटल में चेक इन करके रात भर आराम करेंगे। इसके अगले दिन सुबह के नाश्ते के बाद सैलानी नॉर्थ गोवा के कलुंगुट बीच, अजुना बीच, वागा बीच और अगुडा किले की सैर करेंगे। नॉर्थ गोवा की सैर के बाद यात्री वापस होटल में रात का आराम करेंगे।
इसके अगले दिन सैलानी सुबह के नाश्ते के बाद, साउथ गोवा की सैर पर निकलेंगे। साउथ गोवा में सैलानी मंगुशी मंदिर, पुराने गोवा चर्च, मीरामार बीच और डोनापौला बीच की सैर करेंगे। इसके साथ ही सैलानी खुद के खर्च पर मांडवी नदी पर क्रूज की सैर का लुत्फ भी उठा सकते हैं। साउथ गोवा की सैर के बाद यात्री वापस होटल में रात का आराम करेंगे। इसके अगले दिन सैलानी गोवा एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेंगे।
कितने का है यह टूर पैकेज
गोवा के इस तीन रात चार दिनों वाले एयर टूर पैकेज के लिए सैलानियों को 24,060 रुपये खर्च करने होंगे।