IRCTC के मुताबिक, ट्रेन टिकट कैंसल किया जा सकता है, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट कैंसिलेशन की सुविधा उपलब्ध कराती है। कोई भी यात्री अगर ई-टिकट या फिर काउंटर टिकट कैंसल करता है तो उसे कैंसिलेशन चार्ज देना होता है। IRCTC के मुताबिक, ट्रेन टिकट को ट्रेन चार्ट बनने से पहले तक कैंसल किया जा सकता है। सफलतापूर्वक ट्रेन टिकट कैंसल करने पर रिफंड यूजर्स के अकाउंट में वापस कर दिया जाता है। इस रिफंड में कैंसिलेशन फीस काट ली जाती है। वैसे तो कई यूजर्स को ट्रेन टिकट कैंसिल करने का तरीका पता होगा लेकिन अगर आपको टिकट कैंसिलेशन का तरीका नहीं पता है तो यहां हम उसी की जानकारी दे रहे हैं।

इस तरह ऑनलाइन टिकट करें कैंसल:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद IRCTC पर अकाउंट लॉगइन करना होगा।
  • जो पेज ओपन होगा उसमें My Account पर जाकर My Transactions पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Booked Ticket History पर जाएं।
  • यहां आपको आपके द्वारा बुक की गई टिकट दिखाई देंगी। यहां से जो टिकट कैंसल करना है इसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Cancel Ticket पर क्लिक कर दें।
  • अगर उसमें एक साथ कई लोगों के टिकट मौजूद हैं और आपको किसी एक टिकट को कैंसल करना है तो उसे सेलेक्ट कर कैंसिल कर दें।IRCTC ने कहा कि यूजर्स केवल उन यात्रियों का भी चुनाव कर सकते हैं जिनका टिकट कैंसिल करना है। टिकट कैंसिल करने के बाद उन्हें फ्रैश ERS प्रिंट निकालना होगा। साथ ही अगर ट्रेन टिकट आंशिक रूप से कैंसिल हो जाता है, तो एक नए ERS को यात्री द्वारा ले जाने की जरुरत होगी। आपको बता दें कि कोई भी टिकट ट्रेन चार्ट बनने के बाद कैंसिल नहीं की जासकेगी। वहीं, किसी भी तत्काल कंफर्म टिकट को कैंसिल कराने पर रिफंड हीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button