IPS अमिताभ ठाकुर मामले में मुलायम पर FIR के आदेश

लखनऊ(16 सितंबर):समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकाने के मामले मे लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने मुलायम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिया है।

इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने हज़रतगंज कोतवाली में जाकर मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया था। आपको बता दें कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक फोन रिकॉर्डिंग जारी करके आरोप लगाया था कि मुलायम ने उन्हें धमकी दी है।

11 जुलाई को समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर उत्तmulayam1_smallर प्रदेश के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने धमकी देने का आरोप लगाया था। अमिताभ ठाकुर का आरोप था कि मुलायम सिंह ने उन्हें फोन पर सुधर जाने की धमकी दी। दोनों के बीच बातचीत का वॉयस रिकॉर्ड उनकी पत्नी ने जारी किया था।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button