IPL2018: नीलामी में गौतम गंभीर को मिली अब तक सबसे कम रकम, कहा-उम्मीद नहीं की थी आएगा…

आईपीएल 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। नीलामी शनिवार और रविवार को चलेगी। नीलामी पर दुनिया भर के तमाम क्रिकेटप्रेमियों की नजरें खिलाड़ियों की बोली पर टिकी होंगी। युवराज सिंह, गौतम गंभीर, क्रिस गेल और बेन स्टोक्स सहित दुनिया भर के 578 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

IPL2018: नीलामी में गौतम गंभीर को मिली अब तक सबसे कम रकम,  कहा-उम्मीद नहीं की थी आएगा...

– गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक ने 2.8 करोड़ में खरीदा गंभीर को अपने आप से जैसी उम्मीद थी उतना पैसा इन्हे नहीं मिला

– ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ में खरीदा पंजाब को छोड़ मैक्सवेल अब दिल्ली की तरफ से खेलेंगे देखते है दिल्ली के लिए क्या क्कुह कर पता है मैक्सवेल

– बांग्लादेश में आल राउंडर के नाम से जाने वाले साकिब अल हसन को हैदराबाद ने बड़ी रकम चूका कर अपनी तरफ कर लिया है देखना ये है की क्या कमल दिखा पते है इस आईपीएल में साकिब अल हसन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा

आईपीएल की नीलामी में हुआ सबसे चौंकाने वाला वाकया, इस बड़ी वजह से नहीं बिके क्रिस गेल

– कुछ सालो से इंडिया टीम से भर चल रहे हरभजन सिंह को भी इस बार मोटी रकम मिली है और साथ ही उन्होंने मुंबई का साथ छोड़ चैनई सुपर किंगस के साथ खेलते नजर आएंगे भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को चैन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा

– फाफ डु प्लेसिस को चेन्नै 1.6 करोड़ में खरीदा

– मिचैल स्टार्क को 9 करोड़ 40 लाख में कोलकाता ने खरीदा

– रहने को एक बार फिर राजस्थान रॉयल ने अपनी तरफ किया है उसके लिए राजस्थान रॉयल के मालिक ने काफी मोटी रकम भी दी है रहने को रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा

बेन स्टोक्स को राजस्थान ने 12.50 करोड़ में खरीदा

– रविचंद्र अश्विन ने चैनई सुपर किंग का साथ छोड़ इस बार पंजाब की तरफ से बॉलिंग करते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया है। अश्विन को पंजाब ने सात करोड़ साठ लाख रुपये में खरीदा है।

– केरोन पोलार्ड को राइट टू मैच के जरिए मुंबई ने 5 करोड़ 40 लाख में खरीदा।

– भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन को इस बार कुछ खास रकम हाथ नहीं लगी इस बार वो पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे शिखर धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 5.2 करोड़ में खरीद लिया है

Back to top button