आईपीएल: इस टीम ने ख़रीदा पहला नेपाली खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग -11 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी का दूसरा दिन है. ऑक्शन जोरो शोरो से जारी है. पैसो की बारिश में एक से बड़कर एक खिलाड़ी भीग रहा है. अभी-अभी इसी क्रम में नेपाल का पहला खिलाड़ी भी अपनी कीमत पा गया है. संदीप लामिचने नाम के इस खिलाड़ी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख में ख़रीदा. संदीप लामिचने की उम्र मात्र 17 साल के है. पहले दिन की तरह आज रविवार को भी देश और दुनिया के क्रिकेट सितारों और टीम के मालिकों का जमावड़ा लग चूका है.

जहा आज दिन भर कल के अनसोल्ड प्लेयर पर धन वर्षा होगी. आज का दिन बेहद रोमांचक और दिलचस्प होगा. क्योकि आज कई बड़े नामों के भाग्य का फैसला होना है. आज करीब अस्सी खिलाड़ी और नीलामी की दौड़ में शामिल है. लेकिन सब से ज्यादा जिज्ञासा पहले दिन खरीदारों को तरसे क्रिस गेल, जो रूट और ईशांत शर्मा, मुरली विजय, पार्थिव पटेल, हाशिम आमला, डेल स्टेन जैसे बड़े नामों को लेकर है .जिन्हे अभी तक ख़रीदार नहीं मिले है. इसी के साथ

विराट की टीम से खेलेगा यह गरीब घर का लड़का, किया माँ-बाप के सपनो को पूरा…

स्मित पटेल, महेश रावत ,अतीत सेठ, शशांक सिंह , हरदीप भाटिया ,उन्मुक्त चंद, अमनदीप खरे, विराट सिंह, बाब अपराजित, लोकी फर्ग्यूसन , बेन लॉघलिन , टाइमल मिल्स , एडम मिल्ने,  जॉन हास्टिंग्स, रोवमैन पॉवेल, हिलटन कार्टराइट ,डेविड विली पर नहीं लगी बोली

Back to top button