#IPL डेविड वॉर्नर पर ऑस्ट्रेलिया के फैसले के इंतजार में सनराइजर्स हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेविड वॉर्नर की भागीदारी को लेकर चल रहे संशय पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी बात रखी है. मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के इस खिलाड़ी पर फैसले का इंतजार करेगी, जो गेंद छेड़छाड़ विवाद में फंसे हैं.

 

स्टीव स्मिथ और वॉर्नर केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद छेड़छाड़ में शामिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे दिनों के लिए क्रमश: कप्तानी और उपकप्तानी से हट गए थे. लक्ष्मण ने पीटीआई से कहा, ‘केपटाउन टेस्ट में जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक सनराइजर्स का संबंध है, तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी. क्योंकि यह सबकुछ परसों ही हुआ है. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे.’

गेंद से छेड़छाड़ पर कड़ी आलोचनाएं झेल रहे स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी और वॉर्नर के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है. वॉर्नर के खिलाफ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय इस बारे में नहीं सोच रही है.

लक्ष्मण ने कहा, ‘अभी जो सूचना उपलब्ध है, वह काफी सीमित है. इसलिए हमें और सूचना का इंतजार करना होगा. अगर जरूरत पड़ी, तो हम इसके बारे में चर्चा करेंगे. जहां तक वॉर्नर का संबंध है, तो वह सनराइजर्स टीम के लिये बेहतरीन नेतृत्वकर्ता रहे हैं.’
Back to top button